अच्छी आदतों पर अनमोल विचार / Good Habits Quotes In Hindi
1. प्रेरणा आपको काम को शुरू करने में सहायक होती है, जबकि आदत आपको काम को करते रहने में सहायक होती है. – जिम र्युन
2. आदतों को सुधारने के अलावा आपको और कुछ सुधारने की जरुरत नही है.- मार्क ट्वेन
3. जीवन में जब भी हमारा दुःखो से सामना होता है, तो हम 2 तरह की प्रतिक्रिया करते है – या तो हम आशा खो देते है और खुद ही अपना विनाश करने लगते है या आंतरिक शक्ति को धुंडने के लिये चुनौतियों को अपनाते है. बुद्धा द्वारा दिए गए ज्ञान के लिये में शुक्रगुजार हु, उन्ही की वजह से मैंने दूसरा रास्ता चुना है. – दलाई लामा
4. आपके जीवन की कुल कीमत को आपकी बुरी आदतों में से अच्छी आदतों को घटाकर ही पता किया जा सकता है. –बेंजामिन फ्रेंक्लिन
5. इस दुनिया में बारे में यदि कोई अच्छी और निश्चित बात कही जाये तो वह यह होगी की बुरी आदतों को छोड़ने से आसान अच्छी आदतों को छोड़ना होता है. – सॉमरसेट मौघम
सुविचारो का भंडार :- 151 सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार / Motivational Inspirational Quotes
6. आदतों की श्रुंखला महसूस करने के लिए बहोत कमजोर और ओड़ने के लिए काफी मजबूत होती है. – सामुएल जॉनसन
7. हम वही बनते है जो हम बार-बार करते है. – सीन कोवे
8. अच्छी आदतों को हमें कट्टरता के साथ अपनाना चाहिए. -जॉन इरविंग
9. एक बुरी आदत कभी भी चमत्कारीक रूप से गायब नही होती. आप उसे अपनेआप में ही परियोजित कर सकते हो.- अबीगेल वन बुरेन
10.इंसान ने जीवन में दुसरे भाग में कुछ नही किया फिर भी वह दिखाई देती है, लेकिन आदते इंसान को जीवन में पहले भाग में ही लगानी पड़ती है.
11. इंसान का स्वभाव एक जैसा ही होता है, उसकी आदते उसे अलग बनाती है – कन्फ़्यूशियस / Confucius
No comments:
Post a Comment