Saturday, April 23, 2016

Aaj Ka Vichar in Hindi – आज का विचार

Aaj Ka Vichar In Hindi

Aaj Ka Vichar in Hindi – आज का विचार
1) समस्या को हल करने की तुलना में बहुत से लोग ज्यादा समय और ताकत उस से जूझने में लगा देते है.
2) सुबह की ‘चाय’ और बड़ो की ‘राय’ वक्त पर ही लेते रहना चाहिए…!
3) खुद के लिए पैसा कमाना अच्छी बात है, और उससे किसी और का भी भला हो तो बहुत अच्छी बात है
4) हर रोज नीद से उठाने के बाद आपके पास अगर करने जेसा काम होंगा तो आपका जिंदगी से कभी झगडा नहीं होंगा.
5) मेरे पास पेड़ कटाने के लिए 10 घंटे है, तो उसमे से 7 घंटे मे कुल्हाड़ी को धार लगने में इस्तमाल करुगा.
6) आपके विचार आपके वाक्य तय करते है, आपके वाक्य आपके कृती में बदलते है, आपकी कृती आपकी आदत में बदलती है, आपकी आदते आपका व्यक्तिमत्व तय कराती है, और आपका व्यक्तिमत्व आपका कर्म.
7) नये विचार सुझाना ये दाढ़ी करने जैसा है, अगर ये रोज नहीं हुआ तो आप नालायक हो.
8) जिस चीज का आपको डर लगता है, वही चीज करो, डर हमेशा के लिए ख़तम हो जायेंगा.
9) इस बात की चिंता मत करो की लोग आपके बारे में क्या सोचते है, वो तो इसमे ही व्यस्त हे की आप उनके बारे मै क्या सोचते है.
10) जब दूसरो को बदलना मुश्किल होता है, तब खुद मै बदलाव करना ही अच्छा है.
11) होशियार इन्सान कोई भी काम करने से पहले सोचता हैं, और मुर्ख करने के बाद.
12) हमारी हर एक सोच हमारा भविष्य बनती है.
13) हमारे सपने सच करने का सबसे अच्छा रास्ता – नीद से जाग जाने का.
14) जिस दिन आप खुद पर हस सको, समज जाओ आप सफल होते जा राहे हो.
15) नसीब मतलब क्या ? मेहनत और मोके का मिलाप.

3 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. होशियार इन्सान कोई भी काम करने से पहले सोचता हैं, और मुर्ख करने के बाद. ye suvichar निश्चित रूप से जीवन बदल सकता है मैंने ऐसे बहुत से काम किये हैं जो बिना सीखे शुरू कर दिए और मै असफल हुआ इसलिए जीवन में जो भी काम करना है पहले उसके बारे में सीखे समझे और फिर शुरू करें ऐसे ही और भी motivational सुविचार हमारे लिए लाते रहें | धन्यवाद !

    ReplyDelete